ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

रैगिंग मामले में निफ्ट के 11 छात्रों पर कार्रवाई

रांची। निफ्ट प्रबंधन ने 19 जनवरी को रैगिंग के बाद परिसर में हुई मारपीट मामले में दोषी 11 छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए बुधवार को सूचना जारी कर दी है। एक छात्र को स्थाई रूप से और छह छात्रों को एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। वहीं चार छात्रों को सिर्फ छात्रावास से निष्कासित किया गया है। प्रबंधन ने सूचना की प्रति संबंधित छात्रों को भेज दी है।
कृतिश संस्थान से निष्कासित : कृतिश रामनाथ (फोर्थ इयर) ने संस्थान के निदेशक और फैकल्टी को अपमानित किया था। इसके कारण कृतिश को हमेशा के लिए संस्थान से निष्कासित किया गया है।
एक साल के लिए निष्कासित
नाम ईयर
कौशल किशोर फोर्थ
पुष्पेंद्र सिंह फोर्थ
साई प्रकाश थर्ड
चैतन्य द्विवेदी सेकेंड
प्रवीण कुमार सेकेंड
अभ्यंकर सेकेंड
छात्रावास से निकाले गए 
नाम ईयर
सौरभ प्रताप फोर्थ
आरिफ फोर्थ 
प्रसून कुमार सेकेंड
विनीत कुमार सेकेंड