ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अब स्कूल में बनेगा जाति प्रमाण पत्र

करगीरोड (कोटा).हाईस्कूल के छात्रों को अब स्कूल में ही जाति प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज लेकर जाति अनुसंधान द्वारा सत्यापित जाति प्रमाण जारी किए जाएगें। इस आशय की जानकारी एसडीएम डा. फरिहा आलम सिद्दकी ने विकासखंड के सभी हाईस्कूल के प्राचार्य को दी। उन्होने प्राचार्यो को निर्देशित किया कि कक्षा १२वी से छात्र/छात्राओ के स्कूल छोड़ने के पूर्व जाति प्रमाण प्रत्र उपलध कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कराएं। इसके लिए छात्र/छात्रा के पिता/पालक के मिशल, भू अधिकार पत्र ,शाला प्रवेश पंजी, राशन कार्ड आदि मंगाने के निर्देश दिए। ताकि समयावधि में पटवारी तहसीलदार से कार्यवाही पूर्ण कराकर उच्चस्तरीय जाति छानबीन समिति के माध्यम से जाति प्रमाण प्रत्र तैयार करवाकर छात्रो को वितरित करया जा सके। डा. सिद्दकी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस २५ जनवरी के आयोजन के लिए विस्तृत कार्यम के संबंध में भी दिशानिर्देश दिए। 

आवंटन के बाद भी शिक्षाकर्मियों को नहीं मिला वेतन-मरवाही। शिक्षाकर्मियों को वेतन आवंटन के लिए राशि जमा करने के बाद भी विकासखंड के शिक्षाकर्मियों को अब तक नवंबर माह का वेतन अप्राप्त है। इससे शिक्षाकर्मियों को आर्थिक परेशानी हो रही है। शिक्षाकर्मी फेडरेशन के अध्यक्ष मो. इस्माइल जपं सीईओ व एडीबीईओ से शीघ्र वेतन दिए जाने की मांग की है। http://www.bhaskar.com/article/CHH-OTH-now-become-a-caste-certificate-in-school-2678005.html