ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कुवि में परीक्षाएं और पीसीपी एक साथ

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्र्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही कक्षाएं (पीसीपी) शुरू कर दी हैं। दोनों कार्य पूरे जनवरी माह साथ-साथ होंगे। मालूम हो कि कुवि में सभी कक्षाओं के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं। छात्र परीक्षाओं में व्यस्त हैं। इसके अलावा जिन छात्रों को अपनी पिछली कक्षाओं की रि-अपीयर या फिर अंक सुधार की परीक्षा देनी होती है, वे भी परीक्षा दे रहे हैं। ऐसे में उन छात्रों के लिए समस्या खड़ी हो हो गई है जिन्होंने पहले कुवि से नियमित डिग्री करने के बाद अब दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में दाखिला ले लिया है। कुवि की परीक्षा शाखा और दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में आपसी तालमेल नहीं होने के कारण सैंकड़ों छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक ही समय में दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की पीसीपी और समेस्टर की परीक्षा होने के कारण ये अगर परीक्षा देते हैं तो पीसीपी में हाजिरी कम हो जाती है और अगर पीसीपी में जाते हैं तो परीक्षा नहीं दे सकते हैं। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश भर में कुवि परिसर के अलावा लगभग 18 पीसीसी केंद्र बनाए हैं। इनमें से कुछ कॉलेजों में परीक्षाएं भी हो रही हैं। एक ही कॉलेज में परीक्षा और पीसीपी की कक्षाएं साथ-साथ होने के कारण दोनों कार्य प्रभावित होने की आशंका है।
इसके अलावा परीक्षाओं में ड्यूटी के कारण शिक्षकों की उपलब्धता पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है। कुवि के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के पीसीपी कन्वीनर डॉ. एमपी माथुर का कहना है कि उन्होंने सभी पहलुओं को देखकर ही पीसीपी का आयोजन किया है। विद्यार्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर जांच के लिए दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के शिक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-29&pageno=5