इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को जिन वैकल्पिक अवकाशों में से कोई दो अवकाश लेने की अनुमति होगी, उनमें ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी 5 फरवरी, गुड फ्राइडे 6 अपै्रल, बुद्धपूर्णिमा 6 मई, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस 25 मई, शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस 31 जुलाई, रक्षाबंधन 2 अगस्त, करवा चौथ 2 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस- 24 नवंबर तथा मुहर्रम 25 नवंबर शामिल हैं। राज्य की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को भी सार्वजनिक अवकाश होंगे। इसके अलावा जो सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाएंगे वे इस सूची से अलग होंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-31&pageno=5
सरकार ने की संशोधित अवकाशों की सूची जारी
इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को जिन वैकल्पिक अवकाशों में से कोई दो अवकाश लेने की अनुमति होगी, उनमें ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी 5 फरवरी, गुड फ्राइडे 6 अपै्रल, बुद्धपूर्णिमा 6 मई, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस 25 मई, शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस 31 जुलाई, रक्षाबंधन 2 अगस्त, करवा चौथ 2 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस- 24 नवंबर तथा मुहर्रम 25 नवंबर शामिल हैं। राज्य की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को भी सार्वजनिक अवकाश होंगे। इसके अलावा जो सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाएंगे वे इस सूची से अलग होंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-31&pageno=5
Labels:
Educational News