इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को जिन वैकल्पिक अवकाशों में से कोई दो अवकाश लेने की अनुमति होगी, उनमें ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी 5 फरवरी, गुड फ्राइडे 6 अपै्रल, बुद्धपूर्णिमा 6 मई, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस 25 मई, शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस 31 जुलाई, रक्षाबंधन 2 अगस्त, करवा चौथ 2 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस- 24 नवंबर तथा मुहर्रम 25 नवंबर शामिल हैं। राज्य की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को भी सार्वजनिक अवकाश होंगे। इसके अलावा जो सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाएंगे वे इस सूची से अलग होंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-31&pageno=5
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
सरकार ने की संशोधित अवकाशों की सूची जारी
इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को जिन वैकल्पिक अवकाशों में से कोई दो अवकाश लेने की अनुमति होगी, उनमें ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी 5 फरवरी, गुड फ्राइडे 6 अपै्रल, बुद्धपूर्णिमा 6 मई, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस 25 मई, शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस 31 जुलाई, रक्षाबंधन 2 अगस्त, करवा चौथ 2 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस- 24 नवंबर तथा मुहर्रम 25 नवंबर शामिल हैं। राज्य की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को भी सार्वजनिक अवकाश होंगे। इसके अलावा जो सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाएंगे वे इस सूची से अलग होंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-31&pageno=5
Labels:
Educational News