सुबह नौ बजे खुलेंगे स्कूल और साढ़े तीन बजे छुट्टी
चंडीगढ़ : कड़ाके की सर्दी के कारण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 31 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का समय सुबह नौ से दोपहर साढे़ तीन बजे तक कर दिया है। यह आदेश बृहस्पतिवार से लागू होगा। पहले कई जिलों में उपायुक्तों ने स्कूलों का समय बदल दिया था अब उसको निरस्त कर दिया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल सुबह आठ से ढाई बजे तक लग रहे थे जबकि निजी स्कूलों ने सर्दी को देखते हुए समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक कर रखा था। कई स्कूलों में तो छुट्टियां हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र क्रमांक-पीए/जेडीसी-सेके. बीआर/स्पे-1 के तहत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों के समय में बदलाव का निर्देश दिया है।
इससे विद्यार्थियों और अध्यापकों को राहत मिलेगी। यह बदलाव 31 जनवरी तक रहेगा।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-29&pageno=3