ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सर्दी बढ़ी, नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के स्कूल बंद

पटना: बिहार में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है।राजधानी पटना में बढ़ी सर्दी के कारण शनिवार से नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। शुक्रवार को यहां इस मौसम का सबसे सर्द दिन है। पटना में पिछले पांच दिनों से लोगों को धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। शाम होते ही कोहरा घिर आता है जो अगले दिन दोपहर तक बना रहता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है जबकि राज्य में गया सबसे सर्द क्षेत्र रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 17 से 25 दिसम्बर तक जिले के सभी विद्यालयों में नर्सरी से यूकेजी तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग के निदेशक अनिमेष चंद्रा ने बताया कि मौसम में अगले एक-दो दिनों तक कोई बदलाव के आसार नहीं हैं। आर्द्रता बढ़ने के कारण कोहरा छाया हुआ है।http://www.amarujala.com/state/Bihar/45896-8.html