ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक लाख अभ्यर्थी रहे गैर हाजिर

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा में प्रदेश भर में करीब 81.84 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 5 लाख 68 हजार 951 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से सामान्य ज्ञान की परीक्षा में 4 लाख 64 हजार 480 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। जबकि 1 लाख 4 हजार 471 गैर हाजिर रहे। इस प्रकार 81.84 फीसदी ने परीक्षा दी है। जयपुर में 79.60 प्रतिशत ने परीक्षा दी है। 
ब्लू टूथ से नकल करते पांच गिरफ्तार
जालौर जिले में दो और जयपुर में तीन अभ्यर्थियों को ब्लू टूथ से नकल करते पकड़ा गया है। मंगलाराम विश्नोई को जालौर में जबकि बालाराम विश्नोई को आहोर में पकड़ा गया है।इनके बनियान के अंदर ब्लू टूथ छिपा था। इसके अलावा जयपुर में पुलिस ने तीन अभ्यर्थियों को भी इसी तरह ब्लू टूथ से नकल करते पकड़ा है। फिलहाल पकड़े गए अभ्यर्थियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। दोनों के खिलाफ अनुचित साधन का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है। आयोग के उप सचिव चिरंजी लाल दायमा के मुताबिक दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें नकल संबंधी भी प्राप्त हुईं। सिरोही में सिरोही पीजी कॉलेज में परीक्षार्थी कपूराराम पुत्र मनरूप राम मेघवाल की जगह सांचौर निवासी राजूराम पाया गया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
परीक्षा प्रवेश पत्रों में गड़बड़ी,भटकते रहे अभ्यर्थी... 
कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों पर जो सेंटर्स छपे थे, उन सेंटर्स पर संबंधित अभ्यर्थियों के नाम नहीं थे। इस गफलत से कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हुए और कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसी समस्या अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, जयपुर और जोधपुर में सामने आई। 
करौली में सूरौठ परीक्षा केंद्र की जगह आरपीएससी द्वारा सुसेट छपने से इस परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। इसके अलावा कुछ अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि उन्हें हिंदी का प्रश्न पत्र दिया गया। इसके अलावा विकलांगों के लिए आरपीएससी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं कराए जाने की शिकायत भी विकलांगों ने की। 
आज विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 

आरपीएससी सचिव के.के.पाठक के अनुसार गुरुवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों की परीक्षा होगी। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे की पारी में होगी। 
इसमें 3 लाख 64 हजार 828 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग ने प्रदेश भर में 1103 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसी प्रकार दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे की पारी में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इसमें 72 हजार 422 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए आयोग ने 215 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-second-class-teacher-recruitment-exam-candidate-a-million-are-non-spot-2622558.html