ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

50 फीसदी से कम अंक वाले भी दे सकेंगे टीईटी

शिमला. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने टीईटी (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए उन प्रार्थियों को फिलहाल अस्थायी तौर पर परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है, जिनके स्नातक परीक्षा में 50 फीसदी से कम अंक हैं। बहरहाल उन्होंने बीएड की परीक्षा पास कर रखी हो। यह राहत देते हुए न्यायाधीश राजीव शर्मा ने अपने आदेशों में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को यह निर्देश दिए कि उक्त परीक्षा का परिणाम बिना न्यायालय की इजाजत के घोषित न किया जाए और परीक्षा परिणाम सील बंद लिफाफे में न्यायालय के समक्ष पेश किया जाए।नवादा. बिहार के नवादा जिले में मेस्कौर थाना अंतर्गत बाजार क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सरकारी स्कूल पर गुरुवार रात धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य के कंप्यूटर और अन्य उपकरण चुरा लिये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेस्कौर स्थित लाटो यादव उच्च विद्यालय के कंप्यूटर क्लास का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने 12 कंप्यूटर, छह बैटरी, चार सीपीयू, प्रिंटर, यूपीएस आदि सामान चुरा लिये।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण प्रसाद के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।मामले की छानबीन की जा रही है। इस प्रकार की घटना में पहले भी नवादा, सिरदला, अकबरपुर और पकरीबरावां के अन्य स्कूलों से लाखों रुपये के सामान की चोरी हो चुकी है।
http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-less-than-50-per-cent-will-give-points-tiiti-2627671.html
http://www.bhaskar.com/article/BIH-thiefs-looted-computers-and-equipments-from-government-school-2627472.html