अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं संभवतया 20 जनवरी से शुरू होंगी। इसके अलावा सैद्धांतिक परीक्षाएं 17 और 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है। बोर्ड प्रशासन परीक्षाओं के टाइम टेबल को अंतिम रूप दे रहा है। ये टाइम टेबल जल्द जारी होगा। बोर्ड प्रशासन ने सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के प्रैक्टीकल लेने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड की परीक्षा शाखा विभिन्न जिलों में प्रायोगिक परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले विद्यार्थियों की संख्या तय करने और इसके अनुरूप व्यवस्था कर रही है। प्रायोगिक परीक्षाएं करीब एक महीने तक चलेंगी। बोर्ड ने सभी स्कूल प्रबंधकों को संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।इधर शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी परीक्षाएं संभवतया 17 मार्च से और सीनियर सेकंडरी परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं का टाइम टेबल लगभग तैयार हो चुका है।
सूत्रों के मुताबिक इस बार परीक्षा में करीब 18 लाख परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।
बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक परीक्षा टाइम टेबल तय करने की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रायोगिक परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू कराने की तैयारी है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-experimental-examinations-of-the-board-from-january-20-2622916.html