स्पैट 2012 का दूसरा चरण 6 दिसंबर से
नारनौल। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से चलाई जा रही खेल योजना स्पैट 2012 का दूसरा चरण 6 दिसंबर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम नारनौल में शुरू होगा। 15 दिसम्बर तक चलने वाले इस चरण में विद्यालय स्तर पर हुई स्पैट प्रतियोगिता के 9765 चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।उपायुक्त डा. साकेत कुमार ने बताया कि स्पैट 2012 का दूसरा चरण 6 दिसंबर से शुरू होगा। जिसमें 6 व 7 दिसंबर को खंड नांगल चौधरी, 8 व 9 दिसंबर को खंड कनीना, 10 और 11 दिसंबर को खंड अटेली, 12 व 13 दिसबर को खण्ड महेन्द्रगढ व 14 व 15 दिसम्बर को खण्ड नारनौल के खिलाड़ी भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम नारनौल में आयोजित इस प्रतियोगिता में वे खिलाडी भाग ले सकेंगे जिन्होंने स्पैट 2012 के प्रथम चरण में हुई विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर दूसरे चरण में चयन हुआ है। उन्होने बताया कि सभी खिलाड़ी खंडानुसार निश्चित की गई तिथियों में प्रात: साढे आठ बजे स्टेडियम नारनौल में रिपोर्ट करेंगे। सभी खिलाड़ी अपने साथ व्यक्तिगत रूप से आयु प्रमाण पत्र , पासपोर्ट फोटो लगा हुआ आईडी प्रमाणपत्र शिक्षण संस्थान के मुखिया से सत्यापित करवा कर लेकर आयेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के टैस्ट में खिलाडियों को सात टेस्ट 800 मीटर दौड , 30 मीटर दौड, 6गुणा 10 शटल रन , मैडिसन बाल, फार्वर्ड बैंड एण्ड रीच, वर्टिकल हाईजम्प, स्टेंडिंग ब्राडजम्प में हिस्सा लेना होगा।http://epaper.amarujala.com/svww_index.php