ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा 15 फरवरी को

रांची.    राज्य के प्लस टू स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा 15 फरवरी को ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक ली जाएगी। सभी परीक्षा केंद्र रांची में होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 16 जनवरी तक आवेदन जमा होंगे। रज्य के प्लस टू स्कूलों में आठ विषयों के लिए कुल 1840 पदों पर नियुक्ति होनी हैं। इनमें 50 फीसदी पद झारखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों से और 50 फीसदी पद पर सीधी नियुक्ति की जानी हैं.इस परीक्षा में वे परीक्षार्थी भी बैठ सकेंगे, जिन्होंने शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स पूरा कर लिया है और प्रशिक्षण की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
ऐसे अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति प्रशिक्षण परीक्षाफल के प्रकाशन की तिथि से पूर्व परिषद या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा तक अपना सर्टिफिकेट जमा कराना होगा।http://www.bhaskar.com/article/JHA-RAN-appointment-of-teachers-test-on-february-15-2674189.html