पढ़ाई के साथ आय योजना में 1.30 करोड़ का बजट
चंडीगढ़: राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान अध्ययन के साथ-साथ आय (अर्न व्हाइल लर्न) योजना के लिए 1.30 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। विद्यार्थियों को केवल उसी स्थिति में कार्यो के लिए लगाया जाएगा, जब कॉलेज परिषद यह प्रमाणित करेगी कि लिपकीय कर्मचारियों की कमी के कारण विद्यार्थियों को कार्य में लगाने की आवश्यकता है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में बताया कि राशि आयुक्त, उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप आवंटित की जाएगी। संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा ट्रेजरी के माध्यम से आहरण किया जाएगा। संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा राशि का ब्यौरा बनाए रखना होगा। विभाग योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए इसकी प्रगति का परीविक्षण करेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को चार से पांच महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की गठित की गई समिति द्वारा कार्यालय प्रयोगशाला, पुस्तकालय तथा सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित कार्य में लगाया जाएगा। प्रतिभावान छात्रों को इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। उसके उपरांत संबंधित प्राचार्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करेंगे। विद्यार्थियों को एक घंटे के लिए 100 रुपये की दर से अदायगी की जाएगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-02&pageno=4