ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

एआइपीएमटी के आवेदन शुरू, परीक्षा 1 अप्रैल को

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) देशभर में 1 अप्रैल को आयोजित होगा। इसके लिए सीबीएसई ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और ओबीसी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए और अनुसूचित जाति और जनजाति व शारीरिक विकलांग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है, लेकिन विलंब शुल्क के साथ दो बार फॉर्म भरे जा सकते हैं। 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 26 जनवरी से 8 फरवरी तक और 1000 विलंब शुल्क के साथ दूसरा मौका 9 से 24 फरवरी तक मिलेगा।

इस बार सीबीएसई को देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिला के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) का आयोजन करवाना था, लेकिन तैयारी नहीं होने से सीबीएसई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इसकी जानकारी दी। प्रारंभिक परीक्षा 1 अप्रैल 2012 को और मुख्य परीक्षा 13 मई 2012 को आयोजित होगी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-12-29&pageno=3