सभी धर्मों की अच्छी बातें होंगी सिलेबस में शामिल
भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस का कहना है कि पाठ्यक्रम में सारे धर्मो की अच्छी बातों को शामिल किया जाएगा। गीता किसी धर्म विशेष का ग्रंथ नहीं है बल्कि जीवन में प्रेरणा का प्रतीक है। कृषि एवं सूचना का अधिकार कानून को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार चल रहा है। सोमवार को विधानसभा परिसर में श्रीमती चिटनीस ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम समिति को सुझाव दिया गया है कि सभी धर्मो को सिलेबस में शामिल किया जाए ताकि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि जो धर्मगुरु गीता का विरोध कर रहे हैं उन्हें अपनी सोच व्यापक करना होगी। राज्य सरकार संविधान का सम्मान कर रही है गीता को पाठयक्रम में शामिल करने के मुद्दे पर संविधान का कहीं से भी उल्लघंन नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को कृषि एवं सूचना का अधिकार कानून की जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया जा रहा है।http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-all-religions-have-good-things-in-the-syllabus-2582955.html