कक्षाओं से गायब रहना हुआ महंगा
जींद। कालेज कक्षाओं से गायब रहना अब छात्रों को महंगा पड़ेगा। छात्रों की बंक मारने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए हायर एजूकेशन ने भारी भरकम जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। यह जुर्माना बीस से पचास गुणा तक हो सकता है। हायर एजूकेशन ने जुर्माना राशि से संबंधित दिशा निर्देश सभी कालेज प्राचार्यों को भेज हैं।स्कूल की ड्रेस कोड से निकल कर कालेज में पहुंचने पर छात्रों की भावनाएं उड़ान भरने लगती हैं। छात्र अपने आप को दबाव मुक्त महसूस करते हैं। भावनाओं की उड़ान में कई बार रास्ता भटक जाते हैं। इसके चलते अक्सर वे कक्षाओं से गायब हो जाते हैं और कई बार छात्र लंबे समय तक कक्षाओं मे उपस्थित नहीं होते। अभिभावक भी बच्चों की आदत से अनजान होते हैं। छात्रों को सही राह दिखाने के लिए निदेशक हायर एजूकेशन ने सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर जुर्माने से संबंधित नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।पीरियड से गायब रहने पर अब छात्र को प्रति पीरियड के हिसाब से पांच रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा जबकि पहले यह मात्र 25 पैसे होता था। छुट्टी लिए बगैर लंबे समय तक कक्षाओं से नदारद रहने पर काटे गए नाम को दोबारा लिखवाने के लिए भी छात्र को 500 रुपये की राशि जमा करवानी होगी। पहले यह राशि 10 रुपये होती थी। बिना छुट्टी लिए सात दिन तक कक्षाओं से नदारद रहने पर छात्र का नाम काटने का प्रावधान है।राजकीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एसके आहूजा ने बताया कि हायर एजूकेशन के निदेशक की तरफ से उन्हें पत्र मिला है। इसमें पीरियड से नदारद रहने पर 25 पैसे की बजाए पांच रुपये प्रति पीरियड जबकि नाम कटने पर दोबारा नाम लिखवाने के लिए दस रुपये की बजाए 500 रुपये वसूलने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।http://epaper.amarujala.com/svww_index.php