ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कोचिंग कार्यक्रम 28 से मदवि में

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र (यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कम्पीटीटिव एग्जेमिनेशन) 28 नवंबर से रिमेडियल कोचिंग प्रोग्राम इन इंगलिश आयोजित करेगा।यूसीसीई निदेशक डा. डीएस दहिया ने बताया कि अंग्रेजी भाषायी कौशल पर आधारित यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को अंग्रेजी संचार में दक्षता के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र यूसीसीई कार्यालय (कक्ष क्रमांक 307, द्वितीय तल, यूआईईटी भवन) से प्राप्त किया जा सकता है। डा. दहिया ने बताया कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को इस कार्यक्रम के लिए 600 रुपये फीस होगी। एससी, एसटी तथा बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यूसीसीई कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन एवं शोध संस्थान (इमसॉर) का वार्षिक एलुमनी मीट 13 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।इमसॉर निदेशक प्रो. एचजे घोष राय ने बताया कि एलुमनी मीट कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। प्रात: 9.30 बजे से एलुमनी का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। एलुमनी मीट की औपचारिक शुरूआत प्रात: 10:30 से होगी।इमसॉर एलुमनी मीट के महासचिव प्रो. वीके कौशिक ने बताया कि एलुमनी एसोसिएशन के बिजनेस सत्र का आयोजन 11 बजे से होगा।http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111113a_003102008&ileft=-5&itop=114&zoomRatio=130&AN=20111113a_003102008