ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

डीएड की परीक्षा रद 15 को दोबारा पेपर

भिवानी : शिक्षा बोर्ड ने डीएड की टीचिंग ऑफ आर्ट एजूकेशन एंड क्रिएटिव वर्क (पेपर न.-10) की परीक्षा रद कर दी है। हिसार के दो परीक्षा केंद्रों पर 11 नवंबर को आयोजित डीएड की परीक्षा में 12 नवंबर को होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र बांट देने के कारण ऐसा किया गया। इस विषय की पुन: परीक्षा 15 नवंबर को होगी। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षा बोर्ड के एक अधीक्षक को निलंबित कर एक अन्य अधीक्षक व सहायक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी कर किया गया है।
इस मामले में हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी, संबंधित दो केंद्रों के अधीक्षक, पर्यवेक्षक अमले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-11-13