ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

मेडिकल की साझा प्रवेश परीक्षा 13 मई को

नई दिल्ली : राज्यों और निजी मेडिकल कॉलेजों के विरोध को दरकिनार करते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने अगले साल से मेडिकल की साझा प्रवेश परीक्षा की सारी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को एमसीआइ ने इस परीक्षा का पाठ्यक्रम सार्वजनिक कर दिया। पहली बार होने वाली इस परीक्षा के लिए 13 मई की तारीख का एलान भी कर दिया है। एमसीआइ सचिव संगीता शर्मा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि अगले हफ्ते तक इसके लिए अधिसूचना भी जारी हो जाने की संभावना है। इसका मसौदा स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के विदेश से लौटने के तुरंत बाद इस पर उनकी रजामंदी मिलते ही यह अधिसूचना जारी हो सकती है। शर्मा ने कहा कि साझा प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम पर मिले विभिन्न सुझावों को शामिल करते हुए नया पाठ्यक्रम तैयार कर इसे एमसीआइ की वेबसाइट पर डाल दिया गया है।
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि यह फैसला आसान नहीं है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-11-05&pageno=2