ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ऐसे पूरी होगी शिक्षकों की कमी


जम्मू सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग योजना बना रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा नई प्रणाली को लागू करने के लिए निर्देश जारी करने जा रहा है। जिसके तहत जिले के प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में बच्चों व अध्यापकों की की सूची तैयार करवाई जाएगी। उसके बाद जिन स्कूलों में जरूरत से ज्यादा टीचर हैं उनकी एक सूची तैयार की जाएगी। इन टीचरों को उन स्कूलों में भेजा जाएगा जहां टीचरों की कमी है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में टीचरों की नियुक्ति स्कूलों में बच्चों की संख्या के हिसाब से होगी। यानि कि बच्चों का रेशो फिक्स की जाएगी। जैसे कि 30 बच्चों के लिए एक टीचर की नियुक्ति करने पर विचार किया जा रहा है। इसके तहत पूरे स्कूल में बच्चों की तादाद के आधार पर यह रेशो निकाली जाएगी। यानी जितने बच्चे होंगे उतने ही टीचर लगाए जाएंगे।क्यों जरूरत पड़ी : जम्मू जिला में 65 के करीब हायर सेकेंडरी स्कूल, 115 हाई स्कूल, 350 के करीब मिडिल स्कूल व लगभग 1050 प्राइमरी स्कूल हैं। इनमें हालत यह है कि किसी स्कूल में जरूरत के हिसाब से टीचर ही उपलब्ध नहीं हैं। जबकि कई स्कूलों में बच्चे कम हैं लेकिन टीचर ज्यादा हैं। इससे स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम साल दर साल कम होते जा रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जाते टीचर : स्कूलों में टीचरों की कमी होने के कई कारण हैं इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए ज्यादातर टीचर तैयार नहीं होते। जो जाते हैं वे कोई जुगाड़ करके अर्बन क्षेत्रों के स्कूलों में अपनी ट्रांसफर करवा लेते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में अध्यापकों की कमी हो जाती है। दूसरी ओर शहरी इलाकों में टीचर बढ़ते जा रहे हैं।
रिटायरमेंट से भी हुई कमी : इसके अलावा हाल ही के वर्षो में विभाग में टीचरों की काफी रिटायरमेंट हुई है। जिसका असर भी टीचरों की गिनती पर पड़ा है। हाल ही में हुई अध्यापकों की प्रमोशन से भी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में टीचरों की गिनती पर असर पड़ा है। कुछ को सब्जेक्ट के आधार पर भी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में अटैच किया गया है।
http://www.bhaskar.com/article/JK--it-would-be-a-complete-lack-of-teachers-2531738.html