ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बी-एड:चौथी आन-लाइन तथा पांचवीं मैनुअल काउंसलिंग

हिसार : एसोसिएशन आफ एजुकेशनल कालेजिज हरियाणा की एक कार्यकारिणी बैठक में यह फैसला हुआ कि बी-एड की हरियाणा प्रदेश में खाली सीटों पर काउंसलिंग करवाई जाए और उसके लिए पहले चौथी आन-लाइन तथा पांचवीं मैनुअल काउंसलिंग करवाई जाए। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान डॉ. एसवी आर्य ने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से एक डेपुटेशन रोहतक विश्वविद्यालय के काउंसलिंग इंचार्ज प्रोफेसर दिलीप सिंह से मिला और उन्होंने कहा कि कि इस विषय में एक अति आवश्यक बैठक सोमवार, 31 अक्टूबर को बुलाई गई है। इसमें चौथी एवं पांचवीं काउंसलिंग के बारे में विचार किया जाएगा। डॉ. आर्य ने बताया कि विश्र्वविद्यालय द्वारा विज्ञापन और प्रचार प्रसार कम करने के लिए प्रदेश में अभी भी बी-एड की खाली सीटें पड़ी है। विद्यार्थियों को सूचना नहीं मिल पा रही है, इसलिए कम फार्म आए है।
प्रदेशाध्यक्ष अजय चाहर ने कहा कि आनलाइन काउंसलिंग एवं सरकारी बैंकों में पैसा जमा करवाने के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी न होना एवं बैंकों में काउंसलिंग फीस आदि समय पर जमा न करने के कारण कारण काउंसलिंग से सीटें नहीं भरी जा सके। http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-10-31&pageno=11#id=111725046771094320_8_2011-10-31