ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कॉमन स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा टली

नई दिल्ली. संसाधनों की कमी के कारण अगले साल होने वाली साझा स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा टाल दी गई है। अब सभी स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) 2013 से हो सकेगी। स्वास्थ्य सचिव पीके प्रधान ने कहा कि संसाधनों की कमी को देखते हुए हमने यह तय किया है कि साझा परीक्षा 2013 में कराई जाएगी और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उस समय तक संसाधनों को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा।
पूर्व के फ ैसले के अनुसार यह परीक्षा 2012-13 के लिए अगले साल जनवरी-फरवरी में होनी थी और भारतीय चिकित्सा परिषद ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से परीक्षा आयोजित करने को कहा गया था। देश में अभी पीजी स्तर पर कुल 21 हजार सीटें हैं।http://www.bhaskar.com/article/DEL-common-post-graduate-medical-entrance-examination-put-off-2513586.html