ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सीबीएसई स्कूलों में खुलेंगे हेरिटेज क्लब


नई दिल्ली देश की ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने के लिए बच्चों में जागरूकता फैलाने की एक पहल अब स्कूलों से शुरू होगी। इसी के तहत केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष विनीत जोशी ने सभी स्कूलों को जल्द से जल्द हेरिटेज क्लब स्थापित करने का फरमान सुनाया है।
इस क्लब में हर स्कूल से कम से कम एक शिक्षक व पांच छात्र सक्रिय तौर पर शामिल होंगे। यह क्लब न सिर्फ जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करेगा, बल्कि सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर (स्पिक मैके) के सहयोग से कम से कम तीन इवेंट का आयोजन भी करेगा।गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से पहले ही स्कूलों को आदेश दिया गया था कि बच्चों को ऐतिहासिक धरोहरों को खोजने व सहेजने के लिए तैयार किया जाए। इतना ही नहीं, स्कूलों को बच्चों की मदद से हेरिटेज साइट गोद लेने का निर्देश भी बोर्ड ने दिया था। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब हेरिटेज क्लब खोले जाने की बात कही गई है। बोर्ड का मानना है कि ऐसे प्रयासों से बच्चों में सांस्कृतिक विरासतों के प्रति जागरूकता आएगी। अपने निर्देश में अध्यक्ष ने कहा है कि स्कूलों में सांस्कृतिक विरासतों के प्रति अलख्र जगाने के लिए हफ्ते में एक बैठक की जाए, जिसमें बच्चे ही भारतीय हेरिटेज से संबंधित पहलुओं के विषय में प्रजेंटेंशन करें। यह प्रयास किया जाए कि ऐसे कार्यक्रमों में बच्चे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। बोर्ड का मानना है कि इससे सिर्फ बच्चे ही जागरूक नहीं होंगे, बल्कि वे अपने समुदाय में भी इसे आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।http://www.bhaskar.com/article/DEL-cbse-schools-will-open-at-the-heritage-club-2528097.html