प्रोफेसर व रीडरों की होगी सीधी नियुक्ति
रांची। राज्य के विश्वविद्यालयों में पहली बार रीडर और प्रोफेसरों के पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से सीधी नियुक्ति होगी। नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की गणना का कार्य लगभग सभी विश्वविद्यालय ने पूरा कर लिया है। मानव संसाधन विकास विभाग 22 अक्टूबर को बैठक करेगा। जिसमें राज्य के पांचों विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार रिक्त पदों का ब्योरा देंगे। बैठक में लेक्चरर के रिक्त पदों का विवरण भी लाने को कहा गया है। यही वजह है कि लेक् चररों के रिक्त पदों की गणना की जा रही है। विश्वविद्यालयों से रिक्तियों का ब्योरा मिलते ही जेपीएससी को अधियाचना भेजी जाएगी।आरक्षण रोस्टर क्लियर करने में जुटे-नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर ने आरक्षण रोस्टर का काम पूरा कर लिया है। अन्य विश्वविद्यालय भी क्लियर करने में जुटे हैं, ताकि निर्धारित तिथि को एचआरडी को रिक्त पदों का ब्योरा दे सके। विश्वविद्यालयों का कहना है कि आरक्षण रोस्टर मामले में एचआरडी की नीति स्पष्ट नहीं है, जिस कारण परेशानी हो रही है।
राज्यपाल के निर्देश का असर-राजभवन में राज्यपाल सैयद अहमद की अध्यक्षता में कुछ दिन पूर्व कुलपतियों की बैठक हुई थी। इसमें राज्यपाल ने एचआरडी, विश्वविद्यालय और जेपीएससी को तीन माह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। राज्यपाल के निर्देश के आलोक में एचआरडी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।132 लेक्चरर के पद सृजित-कोल्हान विवि और नीलांबर-पीतांबर विवि में लेक्चरर के 132 पद सृजित किए गए हैं। इसमें दोनों विश्वविद्यालयों के 66-66 पद शामिल हैं। गौरतलब है कि कोल्हान और नीलांबर-पीतांबर नया विश्वविद्यालय है, जो रांची विवि से ही अलग हुआ है।http://www.bhaskar.com/article/JHA-RAN-will-be-the-direct-appointment-of-professors-and-readers-2513175.html