बिलासपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा फार्म की बिक्री के दूसरे दिन मंगलवार को डाकघर में फिर हंगामा हुआ। भीड़ बढ़ते ही पुलिस बुला ली गई, इसके बाद बेरोजगारों को बाहर कर दो घंटे तक काम बंद कर दिया गया। इसके चलते फार्म लेने वालों के अलावा दूसरे काम के लिए डाकघर पहुंचे लोग काफी परेशान हुए।व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्म की बिक्री पोस्ट आफिस से की जा रही है। 17 अक्टूबर से फार्म की बिक्री शुरू हो गई है। 31 अक्टूबर तक फार्म जमा करने होंगे। इस बीच दिवाली की छुट्टी भी है। समय कम होने के कारण डाकघर में फार्म लेने के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंगलवार की सुबह 8 बजे से ही डाकघर के सामने और पीछे गेट पर बेरोजगारों की लंबी कतार लग गई। 10 बजे पोस्टआफिस खुला तो वहां पैर रखने की जगह भी नहीं थी। इसके बाद फार्म लेने पहुंचे उम्मीदवारों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के जवानों ने भीड़ को बाहर निकाला। इसके चलते सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पोस्ट आफिस का कामकाज ठप रहा। स्पीडपोस्ट, एफडी, चालू खाता, टिकट बिक्री सहित सभी काउंटर बंद कराने पड़े। फार्म खरीदने के अलावा दूसरे काम से पोस्ट आफिस आए लोग भटकते रहे.
मेले जैसा माहौल-शिक्षाकर्मी या दूसरे फार्म की बिक्री के दौरान यहां मेले जैसा माहौल होता है। कोन्हेर गार्डन और उसके आसपास सुबह से शाम तक चाट और गुपचुप के ठेले नजर आ रहे हैं। इसी तरह परीक्षा की तैयारी के लिए सड़क पर पुस्तक की दुकान सज गई है।चार काउंटरों से बिक्री-डाक विभाग ने आवेदन पत्र बेचने के लिए 4 काउंटर बनाए हैं। पहले दिन 3 हजार फार्म मंगाए गए थे। जिसमें से सोमवार को ही 1 हजार फार्म बिक गए। मंगवार की शाम तक 955 आवेदन पत्र बेचे जा चुके थे। यहां चार काउंटरों से फार्म की बिक्री की जा रही है। उम्मीदवारों की भीड़ को देखते हुए व्यापमं से और फार्म मंगाए गए हैं।
यहां बेचे जा रहे फार्म-मेन पोस्ट आफिस बिलासपुर, कोरबा,अकलतरा, उप डाकघर जांजगीर, चांपा, मुंगेली, रेलवे डाकघर बिलासपुर, कोरबा टाउन, पेंड्रा रोड, जमनीपाली, बाल्कोनगर।http://www.bhaskar.com/article/CHH-OTH-teachers-are-struggling-to-form-the-qualifying-examinations-unemployed-2510842.html