ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

स्कूल से निकलते ही मिलेगी नौकरी


नई दिल्ली.केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क लांच किया।
छात्रों में कौशल विकसित करने के लिए स्कूलों,पॉलीटेक्निकों एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में 20 विषयों में व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई अगले साल से शुरू हो जाएगी। योजना के तहत स्कूल से निकलते ही बच्चे इतने कुशल हो चुके होंगे कि उन्हें तत्काल नौकरी मिल सकेगी।अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा शुरू किए गए इस फ्रेमवर्क के तहत अगले साल से सभी शिक्षा मंडलों में कला, विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई करने के साथ ही छात्र-छात्राएं व्यावसायिक कोर्सेज में भाग ले सकेंगे।यह नौंवी और उससे ऊपर की कक्षाओं में उपलब्ध होगा। एक हजार शैक्षणिक घंटों में से करीब 200 व्यावसायिक शिक्षा को समर्पित होंगे। यह शिक्षा सात स्तरों पर बैचलर डिग्री के साथ पूरी हो सकेगी.इस कोर्स में डिग्री और प्रमाण पत्र भी मिलेंगे। इसे मुख्य धारा की शिक्षा से भी जोड़ा जाएगा। छात्रों को किसी भी क्षण इस शिक्षा से हटने और जुड़ने के विकल्प होंगे। वे कक्षा 12वीं के बाद नौकरी कर सकते हैं। फिर किसी भी समय आकर अपनी शिक्षा को जारी रख सकते हैं।फ्रेमवर्क को स्कूलों,कॉलेजों और व्यावसायिक संस्थाओं से जोड़ा जाएगा।
इसके तहत प्लेसमेंट सुविधा भी दी जाएगी।डिग्रियों में उलझा है समाज :केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि राष्ट्रीय फ्रेमवर्क समाज में कौशल प्रशिक्षण को स्वीकृति देगा। अब तक समाज सिर्फ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्रियों में उलझा है। अभिभावक भी बच्चों को नियमित ग्रेजुएशन ही करते देखना चाहते हैंदेश में डिग्रीधारी बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। उद्योग जगत को 90 लाख कुशल कर्मचारियों की जरूरत है। जबकि हर साल 30 लाख लोग कौशल हासिल कर रहे हैं। हर साल 60 लाख कुशल कर्मचारियों की हमें जरूरत है। वर्ष 2022 तक हमें 50 करोड़ लोगों को हुनरमंद बनाना है।http://www.bhaskar.com/article/NAT-job-after-leaving-from-school-2489420.html