ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नेतरहाट और इंदिरा गांधी विद्यालय का रिजल्ट जारी

रांची. जैक ने शुक्रवार को नेतरहाट विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग में नामांकन के लिए फाइनल रिजल्ट जारी किया। नेतरहाट के लिए 100 और इंदिरा गांधी के लिए 75 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। नेतरहाट में सामान्य में वर्ग में 50, एससी में 10, एसटी में 26, एमबीसी में 8 और बीसी में 6 छात्रों का चयन हुआ है। इंदिरा गांधी में सामान्य वर्ग में 37, एससी में 8, एसटी में 20, एमबीसी में 6 और बीसी में 4 का चयन किया गया है।नेतरहाट की प्रवेश परीक्षा में सूरज कुमार वर्मा को सबसे ज्यादा 420 अंक और इंदिरा गांधी में मोना रंजन को सर्वाधिक 403 अंक आए। नेतरहाट विद्यालय के लिए 2,262 मुख्य परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 200 का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ।
वहीं इंदिरा गांधी के लिए 1,508 छात्राएं मुख्य परीक्षा में शामिल हुई। इनमें 150 का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ था। मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 और 30 अगस्त को किया गया था। इंटरव्यू 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच हुआ था, जिसमें 7 विद्यार्थी अनुपस्थित थे।http://www.bhaskar.com/article/JHA-RAN-netrhat-and-indira-gandhi-on-school-results-2502858.html