ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

लैब अटेंडेंट के इंटरव्यू दस से

मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आदर्श स्कूलों के लिए की जाने वाली लैब अटेडेंट की भरती के इंटरव्यू दस अक्तूबर से शुरू होंगे। यह जानकारी बोर्ड मैनेजमेंट की तरफ से शुक्रवार को दी। इंटरव्यू का शेडयूल इस प्रकार तैयार किया गया है कि इसे दोबारा किसी कारण से बदलना न पड़े। इसके साथ ही इंटरव्यू में बैठने वाली कमेटी भी फाइनल कर ली गई है। हालांकि पीएसईबी के चेयरमैन डा. दलबीर सिंह ढिल्लों खुद भी इसकी निगरानी करेंगे। इंटरव्यू एक नवंबर तक चलेंगे। हर रोज 150 आवेदकों के इंटरव्यू होंगे। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि भले ही इन पदों की भरती के लिए किसी ने कही भी लिखित परीक्षा कही भी दी हो लेकिन उनके इंटरव्यू बोर्ड भवन में होंगे। इंटरव्यू सुबह नौ बजे से होंगे।

इससे पहले बोर्ड ने लिखित परीक्षा पास कर चुके सभी आवेदकों का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है। उस रिजल्ट के साथ ही उनके इंटरव्यू की तिथि दी गई है।http://epaper.amarujala.com/svww_index.php