ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

जेएनयू में पहुंचे सात फुट के अजगर

नई दिल्लीजेएनयू के जंगलों में नील गाय और गीदड़ सरीखे जंगली जानवरों के मिलने की बात नई नहीं है, पर शनिवार को यहां बबूल के पेड़ पर मिले अजगर ने सचमुच सभी को हैरान कर दिया। कैंपस की चारदीवारी में लगे बबूल के पेड़ पर लिपटे सात फुट के अजगर को देखकर सभी दंग रह गए। इंडियन रॉक प्रजाति के इस अजगर को एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम ने करीब पौने तीन घंटे की मेहनत के बाद पकड़ा। जेएनयू कैंपस में नजर आया यह अजगर पहले नेल्सन मंडेला मार्ग पर आते-जाते लोगों ने देखा। एक बार तो इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने तुरंत एसओएस वाइल्ड लाइफ को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ टीम ने फायरब्रिगेड की मदद से अजगर पर काबू पाया।
जेएनयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पीके सांगवान ने बताया अजगर से किसी काे काेई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सांपाें काे लेकर लाेगाे में काफी भ्रांतियां है, जिसकाे दूर करने के लिए साेमवार काे कैंपस में जागरुकता कार्यक्रम आयाेजित किया जाएगा। अजगर पकड़ने पहुंचे वाइल्ड लाइफ की टीम के सदस्य मनीष गौतम ने बताया कि कि अजगर करीब 6 से 7 फुट लंबा और 12 किलाे वजन का था।