
बोर्ड सचिव का पत्र मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। बोर्ड ने वर्ष 2012 की परीक्षाओं में पूरक पास करने पर सभी विषयों की दूसरी समेकित अंक तालिका देने का निर्णय लिया है। पहले पूरक पास होने पर केवल पूरक वाले विषय में पास की ही अंक तालिका दी जाती थी।
इससे विद्यार्थियों के पास एक मूल पूरक अंकित और एक पूरक उत्तीर्ण दो अंक तालिकाएं हो जाती थीं।
नई अंक तालिका में पूरक परीक्षा पास करने वाले विषय में 33 प्रतिशत उत्तीर्णाक और शेष विषयों में मूल परीक्षा में प्राप्त अंक दर्शाए जाएंगे। विद्यार्थी को पास होते ही पूरक के कलंक से मुक्ति मिल जाएगी। नई अंक तालिका में पूरक नहीं लिखकर कुल प्राप्तांकों में से श्रेणी निर्धारण किया जाएगा।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-supplement-to-the-9-th-to-12-th-class-pass-will-be-2527629.html