कोटा संभाग के 848 द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों की सूचियां जारी
कोटा.शिक्षा विभाग की ओर से द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों की नियुक्तियों की सूची रविवार रात को डीडी कार्यालय (माध्यमिक) पर चस्पा कर दी है। विभाग की ओर से संभाग में 848 शिक्षकों सूची जारी की है। डिप्टी डायरेक्टर चतुर्भुज महावर (माध्यमिक) ने बताया कि सूची में कोटा जिले में 206, बारां में 230, बूंदी में 145 तथा झालावाड़ में सर्वाधिक 267 शिक्षकों की नियुक्तियां होगी। इनमें विषयवार शिक्षकों सूचियों में गणित विषय के 229, अंग्रेजी के 196, साइंस के 215, हिंदी के 93, सामाजिक ज्ञान के 38, संस्कृत के 73 तथा उर्दू के चार शिक्षकों को नियुक्तियां दी है।महावर ने बताया कि महिलाओं को गृह जिले में प्राथमिकता दी गई है।
संभाग के डीईओ से चर्चा के बाद दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-kota-division-lists-of-848-second-class-teachers-2491274.html