ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को

हिसार : सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शैक्षणिक सत्र 2012-13 के लिए कक्षा छठी व नौवीं में दाखिला के लिए परीक्षा 8 जनवरी 2012 को आयोजित की जाएगी। दोनों कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल से 3 दिसंबर तक किसी भी कार्य दिवस पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि छठी क क्षा के लिए 80 सीटें तथा 9वीं कक्षा के लिए केवल 13 सीटें हैं। प्राचार्य ने बताया कि कुल सीटों में से अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए साढ़े सात प्रतिशत तथा रक्षा कर्मियों व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य तथा रक्षा कर्मियों के लिए 400 रुपये तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 250 रुपये आवेदन फार्म की फीस रखी गई है। सामान्य तथा रक्षा कर्मी 440 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवार 290 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भेजकर विवरणिका डाक द्वारा मंगवा सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में केवल छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। छठी कक्षा के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 2001 से एक जुलाई 2002 के बीच की होगी। कक्षा नौवीं में केवल कुंजपुरा में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1998 से एक जुलाई 1999 के बीच होनी चाहिए।
प्राचार्य ने बताया कि छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडगवासला पुणे में प्रवेश के लिए शैक्षणिक, शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार करना, छात्रों में शारीरिक, मानसिक व चारित्रिक विशेषताएं उत्पन्न करना ताकि वे आदर्श एवं उपयोगी नागरिक बन सके स्कूल का लक्ष्य है। इसके अलावा जन सामान्य तक पब्लिक स्कूल की शिक्षा पहुंचाना तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंधित अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय का उद्देश्य अनुशासन चरित्र निर्माण तथा देशभक्ति पर जोर देना है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-10-21&pageno=16