लगातार चौथे साल कोटा में सेंटर नहीं
जेईई सेंटर के लिए किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद कोटा में इस बार भी परीक्षा केंद्र बहाल नहीं किया गया है। 2008 के बाद से यहां से परीक्षा केंद्र हटा लिया गया था। राज्य के 4 शहरों जयपुर, जोधपुर,अजमेर और बीकानेर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ब्लैक पेन से भर सकेंगे आंसर शीट
जेईई, 2012 के पेपर में परीक्षार्थियों को पेंसिल की बजाय अब ब्लैक बॉल पाइंट पेन से आंसर शीट भरनी होगी।
पहली बार सब्जेक्टिव कटऑफ निर्धारित
आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने जेईई, 2012 में छात्रों की सुविधा के लिए सब्जेक्टिव कटऑफ घोषित किया है। जेईई चेयरमैन प्रो.जी बी रेड्डी के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए विषयवार कटऑफ 10 फीसदी और तीनों विषयों का कुल कटऑफ 35 फीसदी निर्धारित किया गया है, जबकि ओबीसी में यह कटऑफ क्रमश: 9 फीसदी व 31.5 फीसदी और एससी, एसटी वर्ग के लिए क्रमश: 5 फीसदी व 17.5 फीसदी कटऑफ रहेगा।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-jee--2012-online-application-by-october-31-2519721.html