शिक्षा बोर्ड के 126 मुलाजिम हुए रेगुलर
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कई साल से कांट्रेक्ट पर काम कर रहे मुलाजिमों को रविवार शाम को दिवाली गिफ्ट दे ही दिया। पीएसईबी में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में विभिन्न श्रेणियों में काम कर रहे सौ से अधिक मुलाजिमों को रैगुलर करने को मंजूरी दी गई है। मीटिंग के इस फैसले पर बोर्ड की मुलाजिम एसोसिएशन ने खुशी जताई है।जानकारी के मुताबिक पीएसईबी में रविवार दोपहर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। इसमें बोर्ड के लगभग सभी मेंबर या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। मीटिंग की प्रधानगी बोर्ड के चेयरमैन डा. दलबीर सिंह ढिल्लों ने की। करीब तीन घंटे चली मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन सबसे अहम फैसला था कांट्रेक्ट पर काम करे मुलाजिमों को रैगुलर करने का। इसके बाद 126 मुलाजिमों को रैगुलर करने का फैसला लिया गया। इनमें 46 डाटा आपरेटर, तीन कॉपी होल्डर, 20 पैकर और 57 आदर्श स्कूलों के टीचर शामिल हैं।यह पहला मौका था जब बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग रविवार के दिन बुलाई गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके पीछे बोर्ड मैनेजमेंट की सोच अपने सारे प्रस्ताव पास करवाना था। क्योंकि छुट्टी वाले दिन अधिकतर सरकारी मेंबर मीटिंग में नहीं आ पाते और वे अपने प्रतिनिधि को ही मीटिंग में भेजते हैं।बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में दो साल से खाली पड़े बोर्ड सचिव पद को भर दिया गया। बलविंदर सिंह को बोर्ड का नया सचिव नियुक्त किया गया है।वे फिलहाल बटाला कालेज में प्रिंसिपल के पद पर है। सूत्रों के मुताबिक इस पद को भरने के लिए बोर्ड ने अपने सीनियर अधिकारियों के नाम भी रखे थे, लेकिन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर की दलील थी कि जिन लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया है, उनमें से ही किसी को चुना जाए। इसके बाद बलविंदर सिंह के नाम पर मुहर लगाई गई।http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111031a_003121012&ileft=-5&itop=82&zoomRatio=276&AN=20111031a_003121012