ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज

बीकानेर/जोधपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षा 2010- 2011- की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऐसे व्याख्याताओं और द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिनके बोर्ड परीक्षा 2010- 2011 के परीक्षा परिणाम न्यून रहे हैं। शिक्षा निदेशक ने ऐसे व्याख्याताओं की सूचियां तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस सूची में उनको शामिल किया जाएगा जिनका 12वीं का परिणाम 50 प्रतिशत व इससे न्यून तथा 10वीं का परिणाम 40 प्रतिशत व इससे न्यून रहा है। उपनिदेशकों से उन व्याख्याताओं के नाम, जन्म तिथि, कक्षा, विषय, परीक्षा परिणाम प्रतिशत, तत्कालीन विद्यालय का नाम एवं वर्तमान कार्यरत स्थान की सूचना निदेशालय के विभागीय जांच अनुभाग को एक माह में भेजने को कहा है। 
इसी प्रकार मानदंड के अनुसार न्यून परीक्षा परिणाम की श्रेणी वाले वरिष्ठ अध्यापक व विषय अध्यापकों की सूचना एक अक्टूबर तक निदेशालय भेजनी होगी।माध्यमिक शिक्षा निदेशक आलोक गुप्ता ने बताया कि न्यून परीक्षा परिणाम देने वाले व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।पूरा पढ़े-http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-bad-result-of-board-examination-2421468.html?C3-RAJ=