ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

शिक्षक भर्ती में अब साक्षात्कार नहीं होंगे

भरतपुर। शिक्षक भर्ती में अब साक्षात्कार नहीं होंगे। राज्य में 70 से 75 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। इनमें तृतीय वेतन शृंखला के 41 हजार पद शामिल हैं। यह बात शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने शुक्रवार को यहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद कही।शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले आठ माह में राज्य का एक भी स्कूल ऎसा नहीं होगा, जहां विषय अध्यापक नहीं हो। हर विधानसभा क्षेत्र के दस-दस स्कूलों में भवन, पुस्तकालय, लैब की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से शिक्षक तबादले के लिए आवेदन लिए हैं। जिस जिले से जितने शिक्षक तबादला चाहते हैं, उस जिले की जिला परिषद को उतने पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। शिक्षा राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि सरकार नई खेल नीति लाकर खिलाडियों को प्रोत्साहन देगी। 

टेट में टीएसपी को रियायत क्यों नहीं

जोधपुर। टेट में जनजाति उप योजना (टीएसपी) क्षेत्र के अभ्यर्थियों को पात्रता अंकों में रियायत नहीं देने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार सहित एनसीटीई व टेट आयोजकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैराजस्थान पत्रिका-
http://www.rajasthanpatrika.com/news/home-page/9172011/home-news/224098