मास्टर व सीएंडवी टीचर मौलिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध
जींद : शिक्षा विभाग ने शिक्षा के मौलिक अधिकार को विधिवत रूप से लागू करना शुरू कर दिया है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने अब छठीं से आठवीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशासनिक नियंत्रण मौलिक शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। मास्टरों व सीएंडवी से संबंधित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तीनों शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों को पद सहित मौलिक शिक्षा निदेशालय के अधीन कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू करते हुए इसी वर्ष अधिसूचना भी जारी की थी।
स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी 12/49-2001 एडमिन (2) के तहत आदेश जारी किया गया है कि अब छठीं से आठवीं तक के प्रशासनिक ढांचे को भी मौलिक शिक्षा निदेशालय के अधीन कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने अब छठीं से आठवीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशासनिक नियंत्रण मौलिक शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=9&edition=2011-09-25&pageno=3#id=111721936471069664_9_2011-09-25