ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बीई की खाली सीटें अब खुद भरेंगे कॉलेज

रायपुर- तकनीकी शिक्षा संचालनालय की ओर से तीसरे राउंड की काउंसिलिंग खत्म होने के बाद भी राज्य कोटे की बाकी रह गई 6 हजार से ज्यादा सीटें अब इंजीनियरिंग कॉलेज खुद भरेंगे। कॉलेजों को एआईसीटीई और तकनीकी शिक्षा संचालनालय के नियमों का पालन करना होगा। प्रवेश नियमों के उल्लंघन करने पर कॉलेजों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।तीसरे राउंड की काउंसिलिंग में 1027 छात्रों को सीटों का अलॉटमेंट किया गया। 17 सितंबर को कॉलेजों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि तक 300 से भी कम छात्रों ने कॉलेजों में प्रवेश लिया। मनपंसद ब्रांच न मिलने की वजह से छात्रों ने प्रवेश में रूचि नहीं दिखाई।
खाली रह गई सीटों पर 30 सितंबर तक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश दे सकेंगे।।सीटें खाली रह गईं तो प्रबंधन को कॉलेज की मान्यता को लेकर मुश्किलें खड़ी हो जाएगी।

http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-now-fill-the-empty-seats-of-be-college-2441959.html