ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

जू में स्कूली बच्चों का प्रवेश फ्री

जयपुर:जंतुआलय में स्कूली बच्चे सात दिन तक फ्री में प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान वे वन्य जीवों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में एक से सात अक्टूबर तक 57वां वन्य जीव सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवधि में बच्चे निशुल्क प्रवेश पा सकेंगे। शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी दयानंद का कहना है कि प्रवेश के लिए संबंधित संस्था प्रधान परिचय पत्र जारी करेगा या अनुशंसा करेगा। पूरे सप्ताह स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी होंगे।
एक अक्टूबर को क्विज, निबंध प्रतियोगिता, 3 अक्टूबर को चित्र पहचानो व व्याख्यान प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को व्याख्यान और 7 अक्टूबर को स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निबंध प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी में होगी।अमर उजाला-http://epaper.bhaskar.com/Details.aspx?id=100198&boxid=918142240