नोएडा। आईआईटी समेत एमटेक संस्थानों में दाखिले और पीएसयू में नौकरी के लिए होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2012 में कई नए बदलाव किए गए हैं। जनवरी-फरवरी 2012 में होने वाली परीक्षा में इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष और आर्किटेक्चर के चौथे वर्ष के छात्र नहीं बैठ पाएंगे। दो साल तक वैध रहने वाले गेट स्कोर की योग्यता में बदलाव कर दिया है। अब इस परीक्षा में अंतिम वर्ष और पास आउट छात्र ही शामिल हो सकते हैं। गेट की आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होंगी।आईआईटी द्वारा आयोजित होने वाली गेट परीक्षा में हर साल कुछ न कुछ नए बदलाव किए जाते रहे हैं। इस बार गेट की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। ये प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होकर 17 अक्तूबर तक चलेंगी। 9 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी। प्रवेशपत्र भी पोस्ट नहीं भेजे जाएंगे। 2 जनवरी से ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। गेट-2012 के आयोजकों के मुताबिक एरोस्पेस इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस और ज्योलॉजी एंड ज्योफिजिक्स के अतिरिक्त दो नए पेपर एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की परीक्षा भी इस बार ऑनलाइन होंगी।
ये सभी 6 शाखाओं की ऑनलाइन परीक्षा 29 जनवरी 2012 को होगी। इन पेपरों में मल्टीपल च्वाइस के साथ-साथ 5 से 10 न्यूमेरिकल क्वेश्चन भी पूछे जाएंगे। ये परीक्षाएं नोएडा समेत 24 शहरों में आयोजित की जाएगी। बाकी सभी 15 शाखाओं की परीक्षा पेपर पेंसिल पैटर्न पर 12 फरवरी 2012 को होगी। इनके लिए नोएडा समेत 170 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अमर उजाला की न्यूज़ को पूरा पढ़े-http://epaper.amarujala.com/svww_index.php