ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अब छात्रों को मिलेगा कंप्यूटरीकृत बस पास

सोनीपत : रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाले छात्रों को अब कंप्यूटरीकृत बस पास उपलब्ध कराया जएगा। साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के छात्रों को विभाग ने राहत प्रदान करते हुए उनके पास की अवधि भी अब छह महीने से बढ़ाकर एक साल कर दी है। परिवहन निदेशालय चंडीगढ़ ने इन योजनाओं को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिया था। इसके बाद रोडवेज प्रबंधन ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज की बसों से यात्रा करने वाले छात्रों को लंबी लाइन में लगकर बस पास बनवाना पड़ता था। बस पास बनवाने के चक्कर में उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा कागज पर हाथ से लिखे बस पास कई बार स्याही फैल जाने के कारण खराब हो जाते थे। इसके मद्देनजर हरियाणा परिवहन निदेशालय चंडीगढ़ ने छात्रों की सुध लेते हुए उनकी समस्या का निदान करने की ओर कदम बढ़ाया है। छात्रों को दिए जाने वाले पास अब पूर्णतया कंप्यूटरीकृत होगा साथ ही इसके लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना होगा।
सूत्रों के मुताबिक छात्र को अपनी पहचान बतानी होगी। इसके बाद कंप्यूटर में रखे परफार्मा पर क्लिक करते ही छात्र का पास उसके हाथ में होगा। आइटीआइ व बहुतकनीकी के छात्रों के बस पास की अवधि हुई एक वर्ष आइटीआइ और बहुतकनीकी संस्थान के छात्रों के बस पास की समयावधि भी बढ़ा दी गई है। इन छात्रों को वरीयता सूची में रखते हुए इनके पास की अवधि को भी अब छह महीने के बजाए एक साल कर दिया गया है।पूरा पढ़े-http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-09-11&pageno=5#id=111720765871176376_8_2011-09-11