ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बीबीए की उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच दोबारा होगी

सोनीपत. महर्षि दयानंद विवि के अंतर्गत पढ़ने वाले बीबीए स्टूडेंट के लिए राहत की खबर है। विवि प्रशासन इस बात के लिए राजी हो गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दोबारा की जाएगी। हाल ही में विवि की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में इस बार आश्चर्यजनक रूप से कई विद्यार्थियों के औसत से भी कम अंक आए थे, जबकि कई विद्यार्थी तो फेल भी हो गए थे। इनमें से अधिकांश विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्होंने इससे पूर्व हुई विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया था। उम्मीद से कहीं अधिक विपरीत परीक्षा परिणाम आने से निराश विद्यार्थियों ने कुलपति आरपी हुड्डा से गुहार लगाई कि उनके पेपरों की दोबारा जांच कराई जाए,

ताकि उनके भविष्य पर लगा सवालिया निशान हट सके.दैनिक भास्कर की न्यूज़ को विस्तार से पढ़े-http://www.bhaskar.com/article/HAR-OTH-books-will-be-re-examined-2402961.html