इसके अलावा नियमित टीचरों को ही स्थायी रूप से आईडी नंबर जारी किए हुए हैं। शिक्षा निदेशालय ने गेस्ट टीचरों की सर्विस बुक तैयार करने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए हैं। अब खंड शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की तरह ही गेस्ट टीचरों का रेकार्ड भी अपडेट करते रहेंगे। गेस्ट टीचरों की सर्विस बुक में पहले विद्यालय की नियुक्ति से लेकर जिस भी विद्यालय में सेवाएं प्रदान की आदि का पूरा विवरण दिया जाएगा। दैनिक जागरण की इस न्यूज़ को पूरा पढ़े-http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-09-03&pageno=3
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
अतिथि अध्यापकों की भी होगी सर्विस बुक
इसके अलावा नियमित टीचरों को ही स्थायी रूप से आईडी नंबर जारी किए हुए हैं। शिक्षा निदेशालय ने गेस्ट टीचरों की सर्विस बुक तैयार करने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए हैं। अब खंड शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की तरह ही गेस्ट टीचरों का रेकार्ड भी अपडेट करते रहेंगे। गेस्ट टीचरों की सर्विस बुक में पहले विद्यालय की नियुक्ति से लेकर जिस भी विद्यालय में सेवाएं प्रदान की आदि का पूरा विवरण दिया जाएगा। दैनिक जागरण की इस न्यूज़ को पूरा पढ़े-http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-09-03&pageno=3
Labels:
Educational News