ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

25 फीसद बढ़ेगा कॉलेज गेस्ट लेक्चरर का मानदेय

चंडीगढ : कॉलेज अतिथि अध्यापकों के मानदेय में करीब 25 फीसद बढ़ोतरी होने वाली है। सरकार अतिथि स्कूलों के अध्यापकों के मानदेय में करीब एक सप्ताह पहले 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुकी है। हरियाणा कॉलेज गेस्ट लेक्चरार एसोसिएशन के प्रधान डा. कुलदीप ने झज्जर में शिक्षामंत्री गीता भुक्कल से मुलाकात कर अतिथि लेक्चरारों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की थी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने इसके लिए मौखिक मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री के जापान यात्रा से लौटने के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव एसएस प्रसाद इस संबंध में फाइल पेश करेंगे। करीब 400 अतिथि लेक्चरार सरकार के फैसले से लाभान्वित हो सकते हैं। इनको फिलहाल 18 हजार रुपये मासिक मानदेय मिल रहा है। एक जनवरी 2011 को उनके मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।
25 फीसद बढ़ोतरी के बाद इनको 22 हजार 500 रुपये मिलने लगेंगे। सरकार ने स्कूलों में काम करने वाले अतिथि अध्यापकों के वेतन में 20 फीसद वृद्धि पहली जुलाई 2011 से प्रभावी मानी है। पूरा पढ़े-http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-09-08&pageno=7#id=111720568171280200_8_2011-09-08