ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

डीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अक्टूबर से

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अक्टूबर से कराने का निर्णय किया है। बोर्ड प्रशासन के मुताबिक नियमित, अनुत्तीर्ण तथा कंपार्टमेंट परीक्षार्थियों की परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि रि-अपीयर के छात्रों की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 22 अक्टूबर को एजुकेशन इन एमरजिंग इंडिया विषय की परीक्षा होगी। 24 अक्टूबर को मनोविज्ञान, 28 अक्टूबर को टीचर फंक्शन एट प्राइमरी स्टैज विषय, 29 अक्टूबर को कंटेंट कम मैथडोलाजी इन लैंग्वेज हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 31 को अंग्रेजी, 2 नवंबर को गणित, 4 नवंबर को सोशल स्टडीज, 5 नवंबर को सामान्य विज्ञान, 8 नवंबर को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी। 9 नवंबर को एक्सपीरियंस का एग्जाम आयोजित किया जाएगा। बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने कहा कि इन परीक्षाओं की भी समय सारिणी घोषित कर दी गई है।बोर्ड प्रशासन के मुताबिक 30 सितंबर से दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी होंगी। 30 सितंबर को अंग्रेजी, 3 अक्टूबर को हिंदी, 5 अक्टूबर को सोशल स्टडीज, 8 को साइंस एंड टेक्नालाजी, 12 को गणित तथा 14 अक्टूबर को संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग व अन्य भाषाओं की परीक्षा होगी।पूरा पढ़े-http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-09-08&pageno=7#id=111720568171106640_8_2011-09-08