ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कर्मियों के लिए 15 और अस्पतालों की सुविधा

चंडीगढ़:राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनधारकों और उनके आश्रितों के चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति और अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की नीति में संशोधन किया है। अब 15 और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा ली जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पतालों की सूची में आर्टमिज मेडिकेयर सेक्टर-51, गुड़गांव, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, सेक्टर-21-ए, फरीदाबाद, ग्लोबल हेल्थ सेक्टर-38, गुड़गांव, जयपुर गोल्डन हास्पिटल, रोहिणी, नई दिल्ली, एमएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसिज मुलाना (अंबाला), पारस हास्पिटल, गुड़गांव, पुष्पांजली हास्पिटल, सिविल लाइन, गुड़गांव, दिल्ली हर्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, अलकेमिस्ट हास्पिटल पंचकूला,
एनसीजे जिंदल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल केयर एंड रिसर्च, हिसार, फोर्टिज एस्कॉ‌र्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली, फोर्टिज एस्कॉ‌र्ट्स हास्टिपल, फरीदाबाद शामिल हैं।दैनिक जागरण   की इस न्यूज़ को पूरा पढ़े-http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-09-01&pageno=3#id=111720029471079640_8_2011-09-01