ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

एनएसएस छात्रों को 10 अंक ग्रेस मिलेगा

रांची। एनएसएस स्वयं सेवकों के लिए खुशखबरी है। राज्य के पांचों विश्वविद्यालयों के छात्रों को एडमिशन में 10 अंक ग्रेस देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा जाएगा। शनिवार को युवा एवं कला - संस्कृति विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें ग्रेस मार्क्स के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।बैठक में सचिव के अलावा केंद्र सरकार के युवा अधिकारी दीपक कुमार, बिहार-झारखंड के एनएसएस प्रभारी डीएन पाठक, डीआर एसएस अख्तर, डॉ. पीके झा समेत बीआईटी, बीएयू और राज्य के पांचों विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।तीन सदस्यीय कमेटी गठित:एनएसएस की समस्याओं के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें उप निदेशक डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. पीके झा और दीपक कुमार शामिल हैं। दस साल से एनएसएस मद में निर्गत राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र आज तक नहीं सौंपा गया है। यह कमेटी उपयोगिता प्रमाण जमा करने और एनएसएस के कार्यक्रम निष्पादित कराने में मदद करेगी

डॉ. पीके झा राज्य संपर्क अधिकारी बने: रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ. पीके झा को राज्य संपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। स्थाई नियुक्ति होने तक डॉ. पीके झा इस पद पर बने रहेंगे। दो विवि में एनएसएस का होगा गठन:कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा और नीलांबर पीतांबर विवि में एनएस इकाई का गठन होगा। इन दोनों विश्वविद्यालयों में 40 हजार 250 स्वयंसेवक होंगे।http://www.bhaskar.com/article/JHA-RAN-nss-students-will-get-10-points-grace-2457720.html