शिक्षा विभाग ने प्रदेश में आरोही स्कूल खोलने के बाद अब स्मार्ट स्कूल खोलने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में स्थापित किए गए आरोही मॉडल स्कूलों में आधुनिक निजी स्कूलों की तरह ही बच्चों को पढ़ाने कर व्यवस्था की गई है। शिक्षा विभाग ने आरोही मॉडल स्कूल की परिकल्पना से आगे बढ़ते हुए प्रदेश में स्मार्ट स्कूल खोलने की परिकल्पना प्रस्तुत की है। बच्चों पर केंद्रित ये स्कूल आधुनिक साजो समान से तो लैस होंगे ही, साथ ही इसके लिए अलग से विशेष इंफास्ट्रचर तैयार किया जाएगा। इस बारे में उप शिक्षा निदेशक सतबीर सैनी ने बताया कि स्मार्ट स्कूल अब तक तैयार किए गए स्कूलों की परिकल्पना से काफी भिन्न होंगे।
इनमें टीचिंग व स्पोर्ट्स के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बदलाव कर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को गुड़गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वित्तायुक्त व प्रधान शिक्षा सचिव सुरीना राजन सहित अन्य उप शिक्षा निदेशक उपस्थित थे। इस बैठक में स्मार्ट स्कूल के संबंध में लंबी चर्चा की गई और स्मार्ट स्कूल खोलने के लिए विशेष ड्राफ्ट तैयार किया गया। । दैनिक जागरण की इस खबर को पूरा पढ़े-
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2011-08-28&pageno=7#id=111719744171282552_8_2011-08-28