ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कैट परीक्षा का प्रारूप बदला, समय भी बढ़ा


जालंधर : आईआईएम सहित देश के टॉप बिजनेस स्कूल की सीटों को भरने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का प्रारूप पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष थोड़ा बदला-बदला नजर आएगा। यह परीक्षा दूसरी बार आनलाइन होगी। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को इस साल बीते साल की तुलना में पांच मिनट का अधिक समय मिलेगा, लेकिन परीक्षा देने की स्वतंत्रता पर थोड़ी कमी की गई है।पिछले वर्ष हुई परीक्षा में विद्यार्थियों को 135 मिनट में 60 प्रश्न हल करने थे। प्रश्न पत्र तीन भागों में बंटा था। कुल 60 प्रश्न में से 20 प्रश्न अंग्रेजी, 20 गणित और 20 प्रश्न डाटा इंटरप्रिटेशन और रीजनिंग के थे। विद्यार्थी अपने अनुसार कोई भी प्रश्न कभी भी हल कर सकते थे।इस वर्ष इन तीन सेक्शन को दो में तब्दील कर दिया गया है। हर सेक्शन में तीस-तीस प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले सेक्शन में अंग्रेजी और गणित के प्रश्न होंगे और दूसरे सेक्शन में लॉजिकल रीजनिंग और डाटा इंटरप्रेटेशन के प्रश्न होंगे। हर सेक्शन को हल करने में 70 मिनट का समय दिया जाएगा। 70 मिनट बाद सर्वर आटोमैटिक तरीके से परीक्षा के दूसरे राउंड में चला जाएगा।
विद्यार्थियों के पास यह सुविधा नहीं होगी कि वह पहले सेक्शन में दोबारा लौट सकें। इसी तरह शुरुआत के 70 मिनट में दूसरे राउंड के प्रश्न देखें नहीं जा सकते हैं।कैट-2011 के संयोजक प्रोफेसर जानकी रमन मूर्ति ने बताया कि परीक्षा के दिनों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा 18 अक्तूबर से 22 नवंबर तक ही होगी। उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली, चंडीगढ़ सहित परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तीन नए केंद्र भिलाई, जम्मू और देहरादून भी जोड़े गए हैं.17 अगस्त से ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के लिए फार्मो बिक्री जारी है।फार्म 26 सिंतबर तक उपलब्ध होंगे। दैनिक जागरण.