पैरेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने बैठक में सुझाव दिया कि ऑटो का किराया निर्धारित होने से स्कूल संचालकों की मनमानी खत्म हो जाएगी। सोसायटी के अध्यक्ष दिनेश कांवट ने बताया कि फिलहाल अभिभावकों से स्कूल संचालक 12 महीने का परिवहन शुल्क वसूल रहे हैं, लेकिन स्कूली वाहन चालकों को 10 माह का ही परिवहन शुल्क मिल रहा है।
इन ऑटो यूनियनों ने बैठक में लिया भाग : मंगलवार को हुई इस विशेष बैठक में लाल झंडा ऑटो चालक यूनियन सीटू , जयपुर ऑटो चालक यूनियन, न्यू जिला पिंकसिटी जयपुर ऑटो चालक यूनियन,राजस्थान ऑटो चालक यूनियन और पिंकसिटी ऑटो चालक यूनियन,जिला जयपुर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।दैनिक भास्कर की इस न्यूज़ को पूरा पढ़े-http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-auto-fare-will-decide-school-2391735.html