
त्रिचूर। यहां एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में कुछ छात्रों को अपनी मातृभाषा, मलयालम में बातें करना महंगा पड़ गया। स्कूल प्रशासन ने इन विद्यार्थियों पर एक-एक हजार रुपया जुर्माना लगाया। जिले के इस सीबीएसई से संबंद्ध स्कूल के परिसर में अंग्रेजी को छोड़ बाकी भाषाओं में बोलने पर मनाही है।घटना यहां के होली ग्रेस इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की है। पुलिस का कहना है कि बात उस समय सामने आई, जब कुछ छात्रों के परिवारों ने इसकी शिकायत की क्योंकि वे जुर्माना दे पाने में असमर्थ हैं। जुर्माना न दे पाने के कारण गुरुवार को इन छात्रों को कक्षाओं में नहीं बैठने दिया गया। स्कूल प्रशासन ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है।
जबकि छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।दैनिक जागरण की इस न्यूज़ को पूरा पढ़े-
http://in.jagran.yahoo.com/news/national/crime/Rs-1-000-fine-speaking-Malayalam-English-medium-school_5_18_6345498.html